Corona Virus Triple Mutation है बेहद खतरनाक, जानें कैसे कर रहा है हमला | Boldsky

2021-04-23 111

कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। भारत के तमाम राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी जारी है बावजूद इसके कोविड संक्रमण के मामलों में सुधार नहीं हो रहा है। हर रोज लाखों की संख्या में लोग कोविड (Covid-19) से संक्रमित हो रहे हैं। एक ओर जहां कोरोना का पुराना रूप लोगों को एक के बाद एक चपेट में ले रहा है, तो वहीं इसके डबल म्यूटेंट की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी चिंता का विषय बनी हुई है। अभी डबल म्यूटेशन से लड़ने को तैयार हुए ही थे कि देश के कई हिस्सों में कोरोना के ट्रिपल म्यूटेशन वेरिएंट ने भी दस्तक दे दी है, जिसने सरकार से लेकर आम लोगों को चिंता में डाल दिया है। ट्रिपल म्यूटेंट क्या है और ये कितना खतरनाक है, इस बारे में अभी सीमित जानकारी ही सामने आ सकी है।

The second wave of corona virus is rapidly engulfing people. Lockdown and night curfew are also continuing in all states of India, despite its cases of Kovid infection are not improving. Everyday millions of people are getting infected with Kovid (Covid-19). While the old form of corona is catching people one by one, the increase in the number of patients who are vulnerable to its double mutants remains a matter of concern. It was agreed to fight double mutation that in many parts of the country, the triple mutation variant of Corona has also knocked, which has worried the government and the common people. Only limited information has been revealed about what is triple mutant and how dangerous it is.

#Coronavirus #Triplemutation